Recent posts

Recent posts

Monday, January 31, 2022

Best Umeed Career Portal Online Apply 2022

Best Umeed Career Portal Online Apply 2022

Umeed Career Portal Application Form PDF | umeedcareerportal.com Portal | Umeed Career Portal Online Apply | उम्मीद करियर पोर्टल स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल लॉगिन 

Haryana Government अपने राज्य के विद्यार्थियो को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लॉन्च करती रहती है। जिससे State के विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान करके उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाई जा सके। आज हम आपको एक ऐसे ही Portal के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हरियाणा सरकार ने अपने State के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं पहुंचाने के लिए आरंभ किया है। इस पोर्टल का नाम उम्मीद करियर पोर्टल है। अगर आप Haryana State के विद्यार्थी हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Umeed Career Portal 2022 से जुड़ी सभी important information जैसे-उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, important documents, आवेदन प्रक्रिया आदि से अवगत कराने जा रहे हैं। इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे इस Post कों अंत तक अवश्य पढ़ें।

Umeed Career Portal Online Apply 2022
Umeed Career Portal Online Apply 2022

Umeed Career Portal 2022-उम्मीद करियर पोर्टल 2022

Umeed Career Portal 2022 को हरियाणा राज्य के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को काउंसलिंग एवं करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए विकसित किया गया हैं। इस Portal को मेधावी प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया है। Haryana State के डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा प्रदेश के अनेक जिलों में उम्मीद काउंसलिंग सेंटर भी खोले गए हैं। इन सेंटरों के माध्यम से छात्रों की counseling एवं करियर गाइड़ेस की जा रही है। ताकि छात्र भविष्य में आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके। उम्मीद करियर पोर्टल के द्वारा State के बच्चों को शिक्षा से संबंधित बेहतर Guidance प्रदान करके भविष्य में एक बेहतर रोजगार की प्राप्ति करवाई जा सकेगी। लेकिन इस पोर्टल का लाभ केवल प्रदेश के government schools में पढ़ने वाले छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा। State के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र इस Plan का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Umeed Career Portal Registration 2022

18 नवंबर 2020 से इस पोर्टल पर online training शुरू की जा रही है। यह पोर्टल State के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को भविष्य में बेहतर शिक्षा प्राप्त करवाने में बहुत अधिक कारागार साबित होगा। इस पोर्टल के द्वारा दी जाने वाली online training दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में teachers को एवं दूसरे चरण में छात्रों को शामिल किया जाएगा। Umeed Career Portal का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को इस पर अपना Registration करना अनिवार्य है। पंजीकरण करने के लिए आप हमारे इस Post को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। क्योंकि हम आपको अपने इस Post में नीचे इस पोर्टल पर Registration करने की प्रक्रिया बताने जा रहे है।

Umeed Career Portal 2022 Highlights

पोर्टल का नाम उम्मीद करियर पोर्टल
शुरू किया गया हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र
उद्देश्य काउंसलिंग एवं करियर गाइडेंस प्रदान करना।
राज्य हरियाणा
साल 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

उम्मीद करियर Portal का उद्देश्य

Haryana उम्मीद करियर पोर्टल 2022 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य State के बच्चों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करना है। ताकि बच्चों को यह बताया जा सके कि उन्हें किस क्षेत्र में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना है। क्योंकि कभी-कभी बच्चों को सही Guidance नहीं मिल पाता है जिसके कारण वह अपनी योग्यता के विपरीत कोर्स का चयन कर लेते हैं। लेकिन अब Haryana Umeed Career Portal 2022 के द्वारा छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। जिसकी Help से वह अपने लिए एक बेहतर कोर्स का चयन कर सकेंगे और भविष्य में अपनी योग्यता और शिक्षा के अनुसार नौकरी एवं रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे। लेकिन इस पोर्टल का लाभ केवल State के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं एवं 12वीं कक्षा के student ही उठा सकते हैं।

Umeed Career Portal
Umeed Career Portal

Haryana उम्मीद करियर पोर्टल 2022 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस Portal के द्वारा राज्य के छात्रों को काउंसिलिंग (counseling) एवं करियर गाइडेंस प्रदान किया जाएगा।
  • मेधावी प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (Medhavi Professional Service Private Limited) के द्वारा इस पोर्टल को विकसित किया गया है।
  • डायरेक्टर ऑफ स्कूल education के द्वारा हरियाणा के अनेक जिलों में उम्मीद counseling सेंटर भी खोले गए हैं।
  • इन काउंसलिंग सेंटर के द्वारा छात्रों को करियर से संबंधित Guidance प्रदान किया जा रहा है।
  • Umeed Career Portal 2022 का लाभ केवल प्रदेश के official स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस पोर्टल पर 18 नवंबर सन् 2020 से online training शुरू की जा रही हैं।
  • उम्मीद करियर पोर्टल के द्वारा राज्य के बच्चों को शिक्षा से संबंधित बेहतर Guidance प्रदान करके भविष्य में एक बेहतर रोजगार की प्राप्ति करवाई जा सकेगी।

हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल के तहत पात्रता मापदंड

  • आवेदनकर्ता को Haryana का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक government school का छात्र होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | important documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्कूल का आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

teacher and student के लिए ट्रेनिंग से संबंधित लिंक

सेशन अटेंडीस पार्टिसिपेशन की लिंक
टीचर ट्रेनिंग सेशन ऑन यूसेज ऑफ उम्मीद करियर पोर्टल उम्मीद सेंटर्स, काउंसलर्स, पीजीटी http://bit.ly/umeedcareerportaltraining
स्टूडेंट इंगेजमेंट सेशन ऑन उम्मीद करियर पोर्टल कक्षा 10वीं तथा 12वीं के स्टूडेंट http://bit.ly/umeedcareerportalwebinar

टीचर और स्टूडेंट की आईडी एवं पासवर्ड

लॉगइन बाय आईडी पासवर्ड
स्कूल/ टीचर स्कूल आईडी followed by t1 eg. 1234t1 123456
स्टूडेंट स्टूडेंट का एसआरएन नंबर 123456

 उम्मीद करियर पोर्टल के तहत application करने की प्रक्रिया

  • इसके बाद आपके सामने Website का home page खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के home page पर आपको लॉगइन करना है।
  • अगर आप शिक्षक है तो आपको school id दर्ज करनी है और अगर आप छात्र हैं तो आपको एसआरएन नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको enter password करके लॉगिन करें के लिंक पर क्लिक कर देना है।

Note: आप log in करने के बाद करियर, कॉलेजेस, परीक्षाएं, वोकेशनल कोर्स, Scholarship आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको अपना एसआरएन registration नंबर नहीं पता है तो इस स्थिति में आप अपने टीचर या principal से संपर्क करके अपना SRN Number प्राप्त कर सकते हैं।

Best Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2022



from WordPress https://ift.tt/uC50T9i2n
via IFTTT

No comments:

Post a Comment